हरियाणा में चोरी करके ईंधन बेचने के आरोप में 3 गिरफ्तार

गुरुग्राम, 6 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री एम.एल. खट्टर के उड़न दस्ते और नूंह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने नूंह जिले के सोहना-टौराऊ रोड से एक गिरोह के तीन सदस्यों को भारत पेट्रोलियम ट्रक से भारी मात्रा में ईंधन (पेट्रोल/डीजल) चोरी करने और अवैध रूप से बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रहने वाले राजकुमार (ट्रक चालक), हरियाणा के नूंह जिले के जाहिद और राजस्थान के अलवर जिले के तौफीक के रूप में हुई है। गुरुवार को इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

वारदात में इस्तेमाल ट्रक में तीन ड्रम में 520 लीटर भारत पेट्रोलियम का ईंधन था।

सोहना-टौराऊ रोड पर आरोपियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद टीम ने छापेमारी की और चोरी के ईंधन के साथ उन्हें दबोच लिया।

मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते के एक अधिकारी ने कहा, आरोपी तीनों ईंधन के कब्जे से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश करने में विफल रहे। वे लंबे समय से इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल थे और उन्हें रिमांड के लिए स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

–आईएएनएस

एसएस/आरजेएस