हम हर क्षेत्र का न्यायसंगत विकास सुनिश्चित करेंगे : जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल

जम्मू, 25 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की सरकार सुनिश्चित करेगी कि हर क्षेत्र में समान विकास हो और कहीं कोई अन्याय नहीं न हो।

उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि लोकतंत्र जमीनी स्तर से फले-फूले। पंचायतों को और मजबूत किया जाएगा, ताकि हर गांव के विकास में नौकरशाही का हस्तक्षेप कम से कम हो। केंद्र सरकार ने डीडीसी के लिए 200 करोड़ रुपये और पंचायतों के लिए 1,312 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि इससे जुड़े सभी निर्णय जनप्रतिनिधियों द्वारा लिए जाएं। हर क्षेत्र का समान विकास हो।

सिन्हा ने कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया को केंद्रशासित प्रदेश में और आगे बढ़ाया जाएगा।

–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम