हंसल मेहता ने कोरोना को लेकर बीएमसी के प्रयासों की सराहना की

मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने शहर में कोविड के मरीजों की देखभाल के लिए बीएमसी के प्रयासों की सराहना की।

दरअसल कुछ दिनों पहले कोविड को लेकर बीएमसी ने मेहता के घर दौरा किया था। जिस पर फिल्म निर्माता ने बताया किउनकी देखभाल के लिए बीएमसी की सुविधा कितनी अच्छी थी।

फिल्मकार ने ट्वीट किया, मेरे घर में पिछले महीने कोविड को लेकर परीक्षण किया था। अब वह ठीक हो गया है और हमसे बात कर रहा है। बीएमसी की ओर से अच्छी सुविधा और क्वारंटीन की सुविधा के अलावा अच्छा कोऑर्डिनेट किया।

इस बीच, उनकी हिट सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी जल्द ही स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी नामक दूसरी सीरीज होगी। सीरीज की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी। नया सीजन 2003 के स्टांप पेपर घोटाले और इसके मुख्य आरोपी भारतीय प्रतिवादी अब्दुल करीम तेलगी पर आधारित होगा। मेहता इस सीरीज का निर्देशन भी करेंगे।

— आईएएनएस

एचके/जेएनएस