स्वदेशी जागरण मंच ने किया पीएसयू के रणनीतिक विनिवेश का विरोध

 हरिद्वार (उत्तराखंड) , 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जुड़ा संगठन स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने एयर इंडिया, बीएसएनएल और बीपीसीएल जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के रणनीतिक विनिवेश का विरोध किया है।

  स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय समिति ने यहां रविवार को एक प्रस्ताव पारित कर पीएसयू की रणनीतिक बिक्री का विरोध किया।

मंच ने कहा, “भारत को अपनी राष्ट्रीय परिसंपत्तियां बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हाथों नहीं बेचनी चाहिए। विनिवेश की मौजूदा योजना कुछ परामर्शदाताओं, नौकरशाहों की साजिश का परिणाम है और ये परामर्शदाता व नौकरशाह कुछ कारोबारी घरानों से प्रभावित हैं।”

एसजेएम के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “हम विनिवेश का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन स्ट्रेटजिक सेल के बजाए सरकार को आईपीओ लाकर इक्विटी रूट से विनिवेश पर विचार करना चाहिए।”

मंच ने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (पीएसई) को लेकर नीति आयोग की रिपोर्ट का खारिज करने की मांग की है।

मंच ने एक बयान में कहा कि अगले पांच साल में देश की जीडीपी को दोगुना करने की परिकल्पना पर विचार करते हुए पीएसई के मूल्य का नए सिरे से आकलन होना चाहिए।

मंच ने पीएसई, उनके तुलन पत्रों, परिसंपत्ति दायित्व, भविष्य में रणनीतिक जरूरतों व उपयोगिता का दोबारा आकलन करने की मांग की है।

मंच ने कहा कि व्यापक पीएसई नीति की आवश्यकता है।

मंच के अनुसार, एयर इंडिया, बीएसएनएल जैसे अनेक पीएसयू हैं जो देश की रणनीतिक जरूरतों के लिए आवश्यक हैं।

साथ ही, मंच ने कहा है कि लाभकारी पीएसई में विनिवेश को लेकर राष्ट्रीय बहस वक्त की जरूरत है।