स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कश्मीर घाटी में फुल ड्रेस रिहर्सल

 कुपवाड़ा, 13 अगस्त (आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित करने की सरकार की योजना के अनुसार मंगलवार को कुपवाड़ा में जिला पुलिस लाइन में ध्वजारोहण समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।

 इसी तरह की तैयारी दूसरे जिलों के साथ-साथ हंदवाड़ा और करनाह में भी की जा रही है।

कुपवाड़ा में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त मोहम्मद अशरफ भट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), जम्मू-कश्मीर होमगार्ड और पुलिस कमांडो शामिल रहे।

इस अवसर पर भट ने कहा कि कुपवाड़ा में 161 लंबित परियोजनाओं पर काम करने के लिए 415 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि जिला योजना के तहत विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं के लिए 213 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।