स्पेन में वीकेंड के दरमियां कोरोनावायरस के 93,822 नए मामले

माद्रिद, 26 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन में शुक्रवार को दोपहर के दो बजे (स्थानीय समयानुसार) से लेकर सोमवार तक कोविड-19 के 93,822 नए मामले और 767 नई मौतें दर्ज की गई हैं। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

स्पेन में इस वक्त मामलों की संख्या 25,93,382 है, जबकि वायरस की चपेट में आकर 56,208 लोगों ने अपनी जानें गवां दी है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच, पिछले 14 दिनों में प्रति 1,00,000 निवासियों पर मामलों की संख्या बढ़कर 884.70 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के कॉर्डिनेशन सेंटर फॉर हेल्थ अलर्ट्स एंड इमरजेंसी के निदेशक फर्नाडो साइमन ने सोमवार को अपने दैनिक समाचार सम्मेलन में कहा कि गहन चिकित्सा विभाग के 40 फीसदी और अस्पतालों के सभी बेडों में से 24 फीसदी बेडों पर कोविड-19 के मरीज हैं।

हालांकि उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि पिछले कुछ समय में यहां नए मामलों की संख्या में कुछ कमी देखने को मिल रही है।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी