स्पेनिश लीग : ग्रीजमैन, मेसी और सुआरेज के गोल से जीती बार्सिलोना

 एईबार, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिग्गज खिलाड़ी एंटोनी ग्रीजमैन, लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज के गोलों की बदौलत स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने लीग के नौवें दौर के मैच में यहां एईबार को 3-0 से करारी शिकस्त दी।

 बीबीसी के अनुसार, इस अहम जीत के बाद बार्सिलोना की टीम 19 अंकों के साथ तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है। दूसरे पायदान पर मौजूद रियल मेड्रिड के 18 अंक हैं।

बार्सिलोना से हारने के बाद एईबार की टीम नौ अंकों के साथ 15वें स्थान पर खिसक गई है।

मेहमान टीम मुकाबले की शुरुआत से ही एईबार पर हावी नजर आई। 13वें मिनट में डिफेंडर जेरार्ड पीके ने बाएं विंग पर बेहतरीन लॉन्ग पास दिया जिसे गोल में बदलकर ग्रीजमैन ने अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

बार्सिलोना की टीम इसके बाद, पहले हाफ में अपनी बढ़त को दोगुना नहीं कर पाई।

दूसरा हाफ पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा। बार्सिलोना के लिए दूसरा गोल 58वें मिनट में मेसी ने दागा।

इसके आठ मिनट बाद, मेसी ने एक शानदार मूव बनाया और उनके पास पर सुआरेज ने गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

लीग के नौवें दौर के एक अन्य मैच में एटलेटिको मेड्रिड ने वेलेंसिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। एटलेटिको 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है जबकि वेलेंसिया 13 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है।

मुकाबले में एटलेटिको के लिए 36वें मिनट में पेनाल्टी के जरिए डिएगो कोस्ट ने गोल किया। वेलेंसिया के लिए एकमात्र गोल 83वें मिनट में डेनिएल परेहो ने किया।