सोयाबीन, सुअर मांस उत्पादों का टैरिफ नहीं बढ़ाएगा चीन

बीजिंग, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| चीन ने कहा है कि वह सोयाबीन और सुअर मांस उत्पादों का टैरिफ नहीं बढ़ाएगा। चीनी राज्य परिषद की टैरिफ नियम कमेटी के अनुसार, देश की मांग के मुताबिक हमारे देश के उद्यम बाजार की बिक्री के जरिए अमेरिका से कुछ उत्पाद आयात किए जाएंगे।

चीनी राज्य परिषद की टैरिफ नियम कमेटी संबंधित उद्यमों के आवेदन के अनुसार सोयाबीन और सुअर मांस आदि को निष्कासित करने की कोशिश करेगी। जो उत्पाद निष्कासित किये जाते हैं, उन पर टैरिफ नहीं बढ़ाया जाएगा। उद्यम स्वतंत्र ढंग से विचार विमर्श कर सकेंगे और खुद आयात कर सकेंगे।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)