सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : कर्नाटक ने बनाया रिकार्ड

 विशाखापट्टनम, 8 नवंबर (आईएएनएस)| कर्नाटक ने शुक्रवार को एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में उत्तराखंड को नौ विकेट से हरा दिया।

 इसी के साथ कर्नाटक ने टी-20 में घरेलू क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। कर्नाटक की यह लगातार 15वीं जीत है। कर्नाटक ने बीते साल महाराष्ट्र को मात देकर यह खिताब जीता था। भारत के इस टी-20 टूर्नामेंट का 2019 सीजन शुक्रवार से शुरू हुआ और कर्नाटक ने इसकी शुरुआत भी मौजूदा विजेता की तरह की।

उत्तराखंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी। कर्नाटक ने यह लक्ष्य 15.4 ओवरों में महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कर्नाटक ने राम कुमार समर्थ (7) के रूप में अपना इकलौता विकेट खोया। वह 25 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए। उनके बाद रोहन कदम ने नाबाद 67 और देवदूत पडीकल ने नाबाद 53 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

कदम ने 55 गेंदों की पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे। देवदूत ने 33 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए।

पहली पारी खेलने वाली उत्तराखंड के लिए कप्तान तन्यम श्रीवास्तव ने 39 रन बनाए। सौरभ रावत ने 26 रनों का योगदान दिया।

कर्नाटक के लिए अभिमन्यु मिथुन और श्रेयस गोपाल ने दो-दो विकेट लिए।