सेल्फी के चक्कर में युवक गिरा 1 हजार फ़ीट की खाई में

रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाई युवक की जान

महाराष्ट्र के लोनावला में बड़े पैमाने पर पर्यटक आते हैं. लेकिन आज कल सेल्फी के चक्कर में खाई में गिरने की घटनाएं सामने आ रही हे. कुछ युवको की टीम लोनावला की वादियों में घूमने आयी थी। यहाँ की वादियों में खो जाने का मोह और उसमे से एक युवक को सेल्फी खिचवाने का काफी शौक था।

लोनावला में काफी गहरी खाई हैं। वहां पर सेल्फी लेना युवक का भारी पड़ा।अचानक अपना बैलेंस बिगड़ने से युवक एक हजार फीट की गहरी खाई में जा गिरा। लेकिन भगवान का शुक्र था की युवक खाई में एक पेड़ के सहारे लटक गया.

सचिन लल्लन उपाध्याय इस युवक का नाम हैं, जो पुणे से अपने दोस्तों की साथ घूमने आया था. जैसे ही उसके दोस्तों को पता चला, उन्होंने तुरंत लोनावला के शिवदुर्ग रेस्क्यू को इत्तला किया। रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर दाखिल हुई। उसके बाद रेस्क्यू टीम के नौजवान लोगों ने खाई में उतर कर उस युवक को बचने का प्रयास किया।

आखिर कार कड़ी मशकत के बाद उस युवक को रस्सी के सहारे ऊपर लाया गया और उस युवक की जान बचाई गई. अगर आप भी कही घूमने रहे और आप को सेल्फी लेना पसंद हैं तो खबरदारी जरूर बरते नहीं तो हादसे में आप अपनी जान गवा सकते हैं।