सेंसेक्स 80 अंक नीचे लुढ़का, निफ्टी 10,850 से नीचे (लीड-1)

मुंबई, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 80.32 अंकों की गिरावट के साथ 36,644.42 पर और निफ्टी 3.25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,847.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.97 अंकों की तेजी के साथ 36,821.71 पर खुला और 80.32 अंकों या 0.22 फीसदी गिरावट के साथ 36,644.42 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,898.99 के ऊपरी और 36,541.88 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 19.43 अंकों की तेजी के साथ 13,283.01 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 89.93 अंकों की तेजी के साथ 12,495.85 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.30 अंकों की तेजी के साथ 10,860.95 पर खुला और 3.25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ या 0.03 फीसदी तेजी के साथ 10,847.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,920.10 के ऊपरी और 10,816.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में 16 में तेजी रही। तेल एवं गैस (2.47 फीसदी), धातु (2.42 फीसदी), ऑटो (2.13 फीसदी), यूटीलिटी (2.01 फीसदी) और बिजली (1.62 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- रियल्टी (1.77 फीसदी), वित्त (0.99 फीसदी) और बैंकिंग (0.91 फीसदी)।