सेंसेक्स 42000 के पार, निफ्टी रिकॉर्ड उंचाई को छुआ (लीड-1)

मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण का ट्रेड डील के बाद भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी के रुझानों के बीच सेंसेक्स पहली बार 42,000 के पार चला गया और निफ्टी भी नई उंचाई को छुआ।

पूर्वाह्न् 10.22 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 99.71 अंकों की तेजी के साथ 41,972.44 पर बना हुआ था और निफ्टी भी 20.85 अंकों की तेजी के साथ 12,364.15 पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को लेकर बुधवार को पहले चरण के करार पर हस्ताक्षर हुए।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 41,924.74 पर खुला और 42,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर रिकॉर्ड 42,059 तक उछला। सेंसेक्स पिछले सत्र में 41,872.73 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाकले तेजी के साथ 12,347.10 पर खुला और कारोबार के दौरान 12389.05 तक उछला जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। निफ्टी पिछले सत्र में 12,343.30 पर बंद हुआ था।