सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, नि़फ्टी में भी 100 अंकों की बढ़त

मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस) देश के शेयर बाजार में बुधवार को आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी का रुझान बना हुआ था। सेंसेक्स पिछले सत्र से 400 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबार मजबूती के साथ चल रहा था।

सेंसेक्स सुबह 10.15 बजे पिछले सप्ताह से 89.9 यानि 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,141.10 पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी पिछले सत्र से 112.5 यानी 2.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,820.45 पर बना हुआ था।

इससे पहले मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तकरीबन 49,776 पर खुला और 50162.21 तक उछला, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,770.90 रहा।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक पिछले सत्र से तकरीबन 14,729.15 पर खुला और 14,822.25 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,723.05 रहा।

एशिया के कुछ प्रमुख बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार चल रहा था।

–आईएएनएस

एसकेपी