सेंसेक्स 21 अंक ऊपर (लीड-1)

मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 21.47 अंकों की तेजी के साथ 40,345.08 पर और निफ्टी 4.80 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11,913.45 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.11 अंकों की गिरावट के साथ 40,316.50 पर खुला और 21.47 अंकों या 0.05 फीसदी तेजी के साथ 40,345.08 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,417.44 के ऊपरी और 40,150.97 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 43.24 अंकों की तेजी के साथ 14,774.35 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 22.77 अंकों की तेजी के साथ 13,497.52 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,879.20 पर खुला और 5.30 अंकों या 0.04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 11,913.45 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,932.65 के ऊपरी स्तर और 11,853.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.22 फीसदी), तेल एवं गैस (0.96 फीसदी), दूरसंचार (0.86 फीसदी), वित्त (0.82 फीसदी) व रियल्टी (0.79 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- सूचना प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.56 फीसदी), ऊर्जा (0.47 फीसदी), ऑटो (0.38 फीसदी) व आधारभूत सामग्री (0.33 फीसदी) शामिल रहे।