सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर (लीड-1)

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही व सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 259.97 अंको की तेजी के साथ 41,859.69 पर और निफ्टी 72.75 अंकों की तेजी के साथ 12,329.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 188.49 अंकों की तेजी के साथ 41,788.21 पर खुला और 259.97 अंकों या 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 41,859.69 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,899.63 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर और 41,720.76 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 131.19 अंकों की तेजी के साथ 15,290.11 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 134.45 अंकों की तेजी के साथ 14,282.09 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.90 अंकों की तेजी के साथ 12,296.70 पर खुला और 72.75 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 12,329.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,337.75 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर और 12,285.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.12 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.85 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.81 फीसदी), दूरसंचार (1.75 फीसदी) व तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।