सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, बैंकिंग,पेंट्रोलियम और गैस उत्पादों के शेयर लुढ़के

मुंबई,20 जुलाई (आईएएनएस)। प्रमुख भारतीय इक्विटी इंडेक्स में मंगलवार सुबह बीएसई सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के गिरावट के साथ ही सभी कारोबार लाल निशान पर आ गई है।

बैंकिंग, तेल और गैस, धातु और ऑटो शेयरों में भारी सेल्लिंग का दबाव देखा गया है।

सुबह करीब 9.20 बजे सेंसेक्स पिछले बंद 52,553.40 अंक से 215.16 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,338.24 अंकों पर कारोबार कर रहा था।

यह 52,432.88 पर खुला, और 52,465.03 के इंट्रा-डे हाई और 52,307.99 के निचले स्तर को छू गया है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 पिछले बंद होने से पहले 61.25 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,691.15 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स पर सबसे अधिक लाभ कमाने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स थे, जबकि नुकसान उठाने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल शामिल है।

–आईएएनएस

एनपी/आरजेएस