सेंसेक्स में 13 अंकों की तेजी, निफ्टी में 3 अंकों की गिरावट (राउंडअप)

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.81 अंकों की तेजी के साथ 41,945.37 पर और निफ्टी 3.15 अंकों की गिरावट के साथ 12,352.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.54 अंकों की गिरावट के साथ 41,929.02 पर खुला और 12.81 अंकों या 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 41,945.37 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 42,063.93 के रिकॉर्ड ऊपरी और 41,850.29 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (5.47 फीसदी), रिलायंस (2.79 फीसदी), सनफार्मा (1.24 फीसदी), एचसीएल टेक (0.91 फीसदी) व मारुति (0.80 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- इंडसइंड बैंक (2.46 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.62 फीसदी), एचडीएफसी (1.14 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.14 फीसदी) व एलटी (1.10 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 83.74 अंकों की तेजी के साथ 15,708.97 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 61.16 अंकों की तेजी के साथ 14,708.70 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.10 अंकों की गिरावट के साथ 12,328.40 पर खुला और 3.15 अंकों या 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 12,356.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,389.05 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर और 12,352.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 14 में तेजी रही। ऊर्जा (1.79 फीसदी), दूरसंचार (1.49 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.26 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.62 फीसदी) व बिजली (0.61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- बैंकिंग (0.78 फीसदी), धातु (0.71 फीसदी), वित्त (0.70 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.37 फीसदी) व सूचना प्रौद्योगिकी (0.17 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1325 शेयरों में तेजी और 1219 में गिरावट रही, जबकि 172 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।