‘सूचना तथा संपर्क तकनीक का उदय’ पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय परिषद 10 से

पुणे: एमआइटी तथा एमआइटी विश्‍व शांति विश्‍वविद्यालय (एमआइटी डब्यूपीयू) की ओर से ‘सूचना तथा संपर्क तकनीक का उदय’ (इन्र्फेमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी-आइसीटी) विषय पर १० व ११ फरवरी को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय परिषद का आयोजन पुणे में किया जा रहा है.

होटल प्रेसिडेंट में आयोजित इस परिषद का उद्घाटन १० फरवरी की सुबह १० बजे डिआरडीओ के आरएंडडीके संचालक डॉ. वी.वी. परलीकर करेंगे. परिषद में  एमआइटी डब्ल्यूपीयूके संस्थापक अध्यक्ष प्रा.डॉ. विश्‍वनाथ दा. कराड, कम्प्यूटर विशेषज्ञ डॉ. विजय भटकर, एमआइटी डब्ल्यूपीयू के कार्याध्यक्ष प्रा. राहुल विश्‍वनाथ कराड और विदेशी वैज्ञानिक, रिसर्च आदी शामिल होगे.

परिषद में रोबोटिक्स, आइओेटी, वेब सिक्योरिटी, कॉग्निटिव कोलॅबोरेशन और डाटा माइनिंग विषय पर चर्चा होगी. आइबीएम, टीसीएस, बीएमसी सॉफ्टवेयर, कॉग्निजंट  टेक्नॉलॉजी सोल्यूशन्स और डीआरडीओ के विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे.आए दिन सूचना तथा संपर्क तकनीक को अधिक महत्व मिल रहा है. तकनीकी इस्तेमाल से ज्ञानाधारित माहौल का निर्माण कर मानव जाती के जीवन स्तर का उंचा उठाने की जादूआइसीटी के माध्यम से हो रहा है.

परिषद का मुख्य उद्देश्य यही है कि सूचना तथा संपर्क तकनीक पर अमल करते हुए लगातार सृजनशील विकास साधने पर चर्चा करना है. आइटीसी क्षेत्र में लगातार निर्माण होनेवाली नई नई संकल्पना, सुधारित पद्धति और सूचना तथा संपर्क तकनीक का इस्तेमाल आदि बातों के साथ चुनौतियां एवं खामियों पर चर्चा होगी.ऐसी जानकारी प्राचार्य डॉ.एल.के.क्षीरसागर, सूचना तकनीक विभाग की प्रा. सुमेधा सिरसीकर ने दी है.