सीरिया में सेना ने प्रमुख गढ़ से बागियों को हटाया

 दमिश्क, 20 अगस्त (आईएएनएस)| सीरिया के इदलीब प्रांत के खान शायखुन के प्रमुख गढ़ से विद्रोही समूहों को मंगलवार को हटने को मजबूर होना पड़ा। ऐसा इलाक में सैन्य आक्रमण के परिणामस्वरूप हुआ।

  समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट के हवाले से कहा कि विद्रोही समूहों ने खान शायखुन से हटना पड़ा, ऐसा सीरियाई सेना द्वारा घेरे लिए जाने के डर से हुआ।

लंदन स्थित वॉचडाग ने कहा कि खान शायखुन के दक्षिण के दूसरे कई प्रमुख शहरों से भी विद्रोहियों को बाहर निकाला गया। इसमें अल ततमनेह, काफर, जिटा और मोरेक शामिल हैं, जो हामा प्रांत के उत्तरी ग्रामीण इलाकों के तरफ स्थित हैं।

इदलीब व हमा प्रांत में विद्रोही समूहों के प्रमुख गढ़ हैं।

सीरियाई सेना, अल कायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट से खान शायखुन में बीते हफ्ते से लड़ाई में जुटी हुई है।

सेना ने हाल में शहर पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और इदलीब के नजदीक मुख्य दमिश्क-अलेप्पो राजमार्ग पर अधिकार कर लिया।