सीरिया पर ट्रंप के फैसले के खिलाफ अमेरिकी सदन में प्रस्ताव पारित

वाशिंगटन, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| तुर्की के आक्रमण के बीच उत्तरी सीरिया से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले के खिलाफ अमेरिकी प्रतिनिधि सदन ने उनके फैसले को खारिज करने के लिए प्रस्ताव पारित करने को लेकर भारी मत दिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रस्ताव ‘उत्तरी-पूर्वी सीरिया में सीरियाई कुर्द बलों के खिलाफ तुर्की के सैन्य ऑपरेशनों को रोकने के संयुक्त राज्य के कोशिशों को खत्म करने के फैसले का विरोध करता है।’

यह प्रतीकात्मक प्रस्ताव हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष व डेमोक्रेट एलियट एंगेल और समिति के प्रमुख रिपब्लिकन माइकल मैककॉल द्वारा लाया गया था।

सीरिया में तुर्की के आक्रमण के संघर्ष विराम के अभियान के लिए आज अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो तुर्की जाने वाले हैं, हालांकि इसे तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तेदेप एर्दोगन ने पहले ही खारिज कर दिया है।