सीएस सीई मूरे निलंबित, रिचर्डसन से मिलेंगे नेनजानी

जोहान्सबर्ग, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी (सीई) ने थाबांग मूरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे हालांकि पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के क्रिकेट निदेशक बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य प्रायोजक स्टैंडर्ड बैंक ने शुक्रवार को कह दिया है कि वह 30 अप्रैल, 2020 को खत्म हो रहे मौजूदा करार का विस्तार नहीं करेगा।

वेबसाइट क्रिकबज के पास सीएसए का पत्र है जिसमें कहा गया है कि मूरे को अस्थायी निलंबन दिया गया है जो छह दिसंबर से शुरू होगा और इसका कारण दुर्व्यवहार है।

दूसरी तरफ, सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड रिचर्डसन से मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात में बोर्ड के मौजूदा हालात और मोरे की गैरमौजूदगी में एक्टिंग मुख्य कार्यकारी नियुक्त करने पर चर्चा हो सकती है।