सार्वजनिक परिवहन को हरित बनाने में जुटा हंगरी

बुडापेस्ट, 10 जुलाई (आईएएनएस)| पुराने वाहनों के बदले प्रदूषणरहित वाहनों को लाकर हंगरी की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली हरित सेवा प्रदान करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हंगरी की सरकार ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में घोषणा की है कि, “क्षेत्रीय परिषदें हंगरी की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के लिए हरी बसों को लाने के लिए कदम उठा रही हैं।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वर्ष 2022 तक इस हरित बस में यात्री देश में कहीं भी यात्रा कर सकेंगे। अगले दो से तीन सालों में देश में हर छठी बस के दीर्घकालिक होने की उम्मीद है।

आर्थिक रणनीति और विनियम राज्यमंत्री ज्यॉर्जी लासलो ने बताया, “यह परियोजना आर्थिक विकास और हरित नीतियों को एक साथ लेकर आएगी।”