‘सायक्लोथॉन 2018’को अच्छा मिला प्रतिसाद

पुणे:पुणेसमाचार

ज्ञानसागर इन्स्टिट्युट ऑफ मॅनेजमेंट अ‍ॅण्ड रिसर्च, सी एम इंटरनॅशनल स्कुल, ज्ञानसागर आर्टस अ‍ॅण्ड कॉमर्स कॉलेज, बालेवाडी व रोटरी क्लब ऑफ पुणे कॉस्मोपॉलिटन इनके संयुक्त उद्यम में हाल ही में संपन्न हुए। महिला दिन के अवसर पर रविवार दि. 11 मार्च को सायक्लोथॉन का आयोजन किया गया था। यह सायक्लोथॉन सभी उम्र के व्यक्तियों  के लिए खुली थी। इस सायक्लोथॉन में 5 साल के उम्र के बच्चों से 60 साल के ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों ने भी उत्साहपूर्णरूप से सहभाग लिया। इस सायक्लोथॉन में 250 से ज्यादा पर्यावरणप्रेमी सायकलस्वारों ने भी सहभाग लिया था। इसमें महिलाओं का भी ​​सहभाग था।

बालेवाडी के एसकेपी कॅम्पस से सायक्लोथॉन को डीआयएमआर के संचालक डॉ.साजिद अल्वी, सीएमआयएस की प्राचार्या सौ.रूपाली ढमढेरे और रोटरी क्लब के पदाधिकारी डॉ.रविंद्र नलावडे,डॉ.जितेंद्र हुडे, श्री.सत्यजीत उमर्जीकर व बाकी मान्यवरों ने झंडा दिखा के सायक्लोथॉन को शुरुआत की। इस उपक्रम में 5 कि.मी., 8 कि.मी. व 15 कि.मी के तीन मार्ग थे। समारोप के प्रसंग पर श्री खंडेराय प्रतिष्ठान संस्था के अध्यक्ष श्री.गणपतराव बालवडकर, संचालक डॉ.साजिद अल्वी, सौ. रूपाली ढमढेरे, डॉ. रविंद्र नलावडे, डॉ.जितेंद्र हुडे व श्री. सत्यजीत उमर्जीकर के हाथों से प्रमाणपत्र और पदक का वितरण किया गया। ऐसी जानकारी आयोजक प्रा. समीर पाटील ने दी।