मोड़ पर मिली मौत: खंबाटकी घाट पर भीषण हादसा, 18 मरे, 20 घायल

पुणे समाचार
पुणे-बेंगलुरु महामार्ग पर मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 18 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। करीब 30 मजदूर एक ट्रक में सवार होकर कर्नाटक से पुणे की ओर जा रहे थे। सातारा के खंबाटकी घाट पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 18 मजदूरों की मौत हो गई।

महिलाएं ज्यादा
मरने वालों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की बताई जा रही है। माना जा रहा है कि अंधेरे के चलते ड्राइवर को कुछ साफ़ नजर नहीं आया और खंबाटकी बोगदा के बाद खतरनाक मोड़ से गुज़रते समय ट्रक पलट गया। सभी मजदूर बिजापुर जिले के थे। ट्रक मजदूरों को कर्नाटक से शिरवल एमआईडीसी ले जा रहा था।

बढ़ सकती है संख्या
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गांववालों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहाँ कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसके चलते मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

सातारा के खंबाटकी घाट के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त