साउथम्पटन में बारिश के कारण धुला कई ओवरों का खेल

साउथम्पटन, 21 जून (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेले जा रहे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले को चार दिन बित चुके हैं। इस दौरान 360 ओवरों का खेल होना था लेकिन बारिश के कारण अबतक 218.5 ओवर का खेल धुल चुका है।

इस मुकाबले के लिए छठा दिन रिजर्व रखा गया है लेकिन इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है।

सोमवार का मौसम पूर्वानुमान से कहीं अधिक खराब रहा। हालांकि, अगले दो दिन के लिए मौसम की आशंका थोड़ी बेहतर जताई गई है। लेकिन यह देखना होगा कि क्या इससे सकारात्मक परिणाम निकल सकते हैं या नहीं।

सोमवार को चौथे दिन का खेल बिना एक भी गेंद डाले बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। अंपायरों ने मुकाबला शुरू कराने के लिए पांच घंटे तक इंतजार किया लेकिन अंतत: दिन के खेल को समाप्त करने का फैसला किया गया।

(सीनियर क्रिकेट लेखक आशीष रे ब्रॉडकास्टर हैं और क्रिकेट वर्ल्ड कप : द इंडियन चैलेंज के लेखक हैं)

–आईएएनएस

एसकेबी/एसजीके