सांप्रदायिक भाषण पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष को नोटिस

मुंबई, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| चुनाव आयोग ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के मुंबई अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा को चुनाव प्रचार के दौरान उनके कथित सांप्रदायिक बयान के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

लोढ़ा ने हाल ही में मुस्लिम बहुल आबादी वाले मुंबादेवी क्षेत्र में कहा था कि 90 के दशक की शुरुआत में हुए बम विस्फोट के लिए विस्फोटक सामग्रियों का ‘निर्माण 5 किलोमीटर के दायरे में किया गया था।’

चुनाव आयोग ने इस भाषण पर संज्ञान लिया और उनसे इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा। रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में मौजूद ईसी की टीम ने भाषण को रिकॉर्ड किया था।

मुंबई में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं।