सरकार आरक्षण, सामाजिक न्याय की हिफाजत करे : स्टालिन

चेन्नई, 10 फरवरी (आईएएनएस)| द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने सोमवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को आरक्षण और सामाजिक न्याय की हिफाजत के लिए कदम उठाने चाहिए। स्टालिन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि भाजपा जब से केंद्र की सत्ता में आई है, आरक्षण नीति को खतरा पैदा हो गया है।

उन्होंने आगे लिखा कि केंद्रीय मंत्रियों और संघ परिवार के आरक्षण विरोधी बयानों के कारण काफी भ्रम पैदा हुआ है।

स्टालिन ने कहा कि केंद्र सरकार को पिछड़ों और अति पिछड़ों, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों के आरक्षण की हिफाजत के लिए कदम उठाने चाहिए।