संसदीय दल की बैठक में नड्डा का जोरदार स्वागत

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जे.पी. नड्डा मंगलवार को पहली बार पार्टी की संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ। संसदीय बोर्ड के सदस्यों ने नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फूलों की माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जेपी नड्डा ने इस मौके पर कहा, “हम सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में हमें एक सशक्त एवं कुशल नेतृत्व प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर हम सभी प्रतिपल राष्ट्र की सेवा, विकास एवं गौरव के लिए समर्पित हैं।”

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी जे.पी. नड्डा की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी और ऊंचाइयों को हासिल करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि वे संसद और क्षेत्र, दोनों जगह अतिसक्रियता का परिचय दें।