संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा की निंदा की

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के यूनियनों की संस्था संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान गणतंत्र परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में भड़की हिंसा की निंदा की है।

यूनियन के नेताओं ने एक बयान में कहा, हम आज के किसान गणतंत्र दिवस परेड में अभूतपूर्व भागीदारी के लिए किसानों को धन्यवाद देते हैं। हम आज हुई अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की निंदा करते हैं और खेद व्यक्त करते हैं।

हमारे सभी प्रयासों के बावजूद, कुछ संगठनों और व्यक्तियों ने मार्ग का उल्लंघन किया है और निंदनीय कृत्यों में लिप्त रहे। असामाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण आंदोलन में घुसपैठ की थी। हमने हमेशा माना है कि शांति हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और किसी भी उल्लंघन से आंदोलन को नुकसान पहुंचेगा।

–आईएएनएस

एएनएम