संघिन्न अपराधों का फरार शातिर आरोपी को क्राइम ब्रांच युनिट 1 ने किया गिरफ्तार

आरोपी के पास से देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद

पुणे – नौ महीने से संघिन्न अपराधों में फरार शातिर अपराधी को पुणे पुलिस के युनिट 1 ने देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है.  हत्या, फिरौती और मारपीट जैसे संघिन्न मामलों का अपराधी आदित्य शांताराम जाधव (उम्र 23, निवासी पुरंदर) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

क्राइम ब्रांच, युनिट 1 के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितीन भोसले पाटील और पुलिस कर्मचारी गाड़ी चोरी और सेंधमारी जैसे अपराध से संबंधित आरोपियों की खोज करने के लिए चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन सीमा अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रहे थे. पुलिस कर्मचारी सचिन जाधव और इमरान शेख को उनके गुप्त खबरी द्वारा जानकारी मिली थी कि ग्रामीण पुलिस के अंतर्गत हत्या के मामले का शातिर आरोपी चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन सीमा अंतर्गत हरिथार लेकर घूम रहा है.

पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को हथियारों सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 50 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया है. आरोपी के खिलाफ राजगड पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला, सासवड पुलिस स्टेशन में फिरौती व गंभीर मारपीट के मामले दर्ज हैं. सासवड पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास में गिरफ्तार किया गया था, येरवडा जेल में सात महीने की सजा भोग चुका है.

यह कारवाई क्राइम ब्रांच, युनिट 1 के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितिन भोसले पाटिल, अस्सिटेंट पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय कापरे, पुलिस सब इंस्पेक्टर हर्षल कदम, दिनेश पाटिल, पुलिस कर्मचारी सचिन जाधव, इमरान शेख, इरफान मोमीन, श्रीकांत वाघवले, रिजवान जिनेडी, मोहन येलपले, राजू पवार, प्रकाश लोखंडे, महबूब मोकाशी, अशोक माने, सुधाकर माने, तुषार खडके, सुभाष पिंगले, गजानन सोनूने, प्रशांत गायकवाड ने की है.