श्रीनगर में जैश के मॉड्यूल का भंड़ाफोड़, 3 गिरफ्तार

श्रीनगर, 7 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर की पुलिस ने शुक्रवार को यहां लाल चौक पर एक ग्रेनेड फेंकने की घटना में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का पर्दाफाश करने का दावा किया। पुलिस ने रविवार को पूर्व पीडीपी विधायक खलील बंध के भतीजे सहित जैश के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, आतंकियों के तीनों सहयोगियों की गिरफ्तारी विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद की गई। तीनों की पहचान पुलवामा के रहने वाले नावेद-उल-लतीफ पादरू व शकील अहमद बंध और शोपियां निवासी शमशाद मंजूर के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने इंटरनेट और वीपीएन का उपयोग करके पाकिस्तान में सीमा पार आतंकवादियों के साथ संबंध स्थापित किए और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शाहीन के निर्देश पर वे घाटी में आतंकी नेटवर्क का विस्तार कर रहे थे।

जांच में यह भी पता चला कि शकील पाकिस्तानी आतंकवादी शाहीन के संपर्क में था और उसने श्रीनगर में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए नावेद और शमशाद की मदद मांगी थी।