शेयर बाजार लगातार छठे सत्र में गुलजार, 51,000 के ऊपर खुला सेंसेक्स

मुंबई, 8 फरवरी (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लगातार छठे सत्र में आरंभिक कारोबार के दौरान गुलजार रहा। सेंसेक्स 51,000 के ऊपर खुला और नई उंचाई को छुआ। निफ्टी भी 15,000 के उपर खुला और नई बुलंदी को छुआ।

सेंसेक्स बीते सत्र से 601.63 अंकों यानी 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 51,333.26 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी बीते सत्र से 168.20 अंकों यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 15,092.75 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 415.04 अंकों की बढ़त के साथ 51,146.67 पर खुला और 51,333.66 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 140.05 अंकों की तेजी के साथ 15,064.30 पर खुला और 15,101.80 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,041.05 रहा।

बाजार के जानकार बताते हैं कि एशिया के अन्य बाजारों से भी मजबूत संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजार में रौनक बनी हुई है। उधर, 100 से अधिक देसी कंपनियों के तिमाही वित्तीय नतीजे सोमवार को जारी होने वाले हैं जिनपर निवेशकों की निगाहें टिकी रहेंगी।

–आईएएनएस

पीएमजे-एसकेपी