शी चिनफिंग ने युन्नान प्रांत के वा जातीय गांव का दौरा किया

बीजिंग, 20 जनवरी (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिणी चीन के युन्नान प्रांत के तंगचूंग शहर में स्थित एक वा जातीय गांव का दौरा किया। इधर के वर्षो में इस वा जातीय गांव के लोग गरीबी से मुक्ति पा चुके हैं। शी चिनफिंग ने इस गांव में पहुंचकर गांव वासियों को वसंत त्योहार का अभिवादन किया।

उन्होंने गांव वासियों के साथ-साथ वा जातीय वसंत त्योहार गतिविधियों में भाग लिया। शी चिनफिंग ने स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार ढोल बजाया। देश में अच्छे मौसम, सुखमय और शांति की शुभकामनाएं व्यक्त कीं। गांव वासियों ने भी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के सामने जातीय गाना गाया।

इसके बाद शी चिनफिंग ने तंगचूंग शहर और दूसरे नगरों में रेशम मार्ग, सांस्कृतिक विरासत तथा वातावरण संरक्षण आदि का दौरा किया।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)