शिवसेना ने 40,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय निधि को वापस भेजे जाने का मामला उठाया

 नई दिल्ली, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)| शिवसेना नेता विनायक भाउराव राउत ने मंगलवार को केंद्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनंतकुमार हेगड़े के उस बयान पर जानकारी मांगी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बहुमत नहीं होने के बावजूद शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार द्वारा 40,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय निधि की ‘दुरुपयोग से सुरक्षा’ के लिए देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया गया था।

  लोकसभा में मामला उठाते हुए, राउत ने कहा कि मीडिया में यह रिपोर्ट है कि 40,000 करोड़ रुपये केंद्र को वापस लौटा दिए गए थे और फडणवीस को इसी उद्देश्य के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया था।

राउत ने कहा, “क्या केंद्र सरकार ने यह पैसा दिया था और महाराष्ट्र सरकार ने लौटा दिया? मैं इस बारे में जानकारी चाहता हूं।”

फडणवीस ने हालांकि हेगड़े के दावे को खारिज कर दिया था और कहा कि उनके पार्टी सहयोगी का बयान पूरी तरह आधारहीन है।