शिवसेना ने पूछा, राणे कब बने भाजपाई

बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा जा रहे पूर्वमुख्यमंत्री पर कटाक्ष

मुंबई। भाजपा की तरफ से महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के अध्यक्ष नारायण राणे को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवसेना ने तंज कसा है। मंगलवार को शिवसेना विधायक व प्रवक्ता अनिल परब ने पूछा कि राणे आखिर किस दल के हैं और यदि वे भाजपाई बन गए हैं तो उन्होंने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष का अध्यक्ष पद कब छोड़ा।

परब ने कहा कि राणे को भाजपा ने उम्मीदवारी दी है। इसलिए भाजपा बताए कि आखिर राणे को पार्टी में कब शामिल किया गया। राणे को भाजपा की सदस्यता कब दी गई और उन्होंने किस माध्यम से इसको स्वीकार किया। परब ने कहा कि यदि राणे ने भाजपा की सदस्यता हासिल कि है तो उन्होंने अपनी पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष से इस्तीफा दिया है? उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है तो एक दल का अध्यक्ष दूसरी पार्टी का सदस्य कैसे हो सकता है ? परब ने कहा कि यदि किसी नेता को चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाना है तो उसे पहले अपने दल में शामिल करना होता है। तभी उस नेता को नामांकन भरते समय पार्टी का बी फार्म दिया जा सकता है। यह नियम है। इसलिए भाजपा को बताना चाहिए कि राणे को पार्टी ने अपना सदस्य कब बनाया।