शिवसेना का मनसे जैसा हश्र होगा: सांसद काकड़े

पुणे, अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में घिरनेवाले भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने मंगलवार को शिवसेना द्वारा आगामी चुनाव अपने बूते लड़ने के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, शिवसेना ने यह फैसला जल्दबाजी में किया है, इससे उन्हीं को नुकसान उठाना होगा। यह फैसला करने से पूर्व एक बार अपने विधायकों व सांसदों से चर्चा तो कर लेते, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को यह सलाह देते हुए काकड़े ने दावा किया कि, इससे भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा, उल्टे फायदा ही होगा। इसके विपरीत शिवसेना का हश्र मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) की तरह होगा।
2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना व भाजपा का गठबंधन था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर में शिवसेना के 18 सांसद जीते। उन्होंने 22 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे। भाजपा ने 26 सीटें लड़ी और 22 सीटें जीती। इससे पहले शिवसेना के सांसदों की संख्या 12 से 14 के बीच ही रही, मोदी लहर के चलते उन्हें फायदा मिला। अब उन्होंने अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है तब उन्हें पांच से ज्यादा सीटें भी नहीं मिल सकेंगी। शिवसेना का हश्र मनसे की तरह हो जाएगा। इसके विपरीत भाजपा को 30 से ज्यादा सीटें मिलेगी, यह विश्वास सांसद काकड़े ने एक खबरिया चैनल से की गई बातचीत में जताया है।