शारदा घोटाला : ईडी ने तृणमूल के पूर्व सांसद कुणाल घोष को तलब किया

 नई दिल्ली/कोलकाता, 15 जुलाई (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष को शारदा चिट फंड घोटाला मामले में जांच के संबंध में तलब किया है।

  दिल्ली में ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि एजेंसी ने घोष को धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत अपने कोलकाता कार्यालय में तलब किया है।

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने घोष के अलावा मामले से जुड़े कुछ और लोगों को तलब किया है। लेकिन, अधिकारी ने उन लोगों के नामों का खुलासा करने से इनकार किया।

शारदा घोटाला अप्रैल 2013 में सामने आया था। इसमें 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले का अनुमान है। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर मामला दायर किया था।