शाओमी इंडिया ने फेस्टिव सीजन में बेचे 1.3 करोड़ डिवाइस

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। शाओमी इंडिया ने गुरुवार को ऐलान किया कि भारत में इसने त्यौहारों के मौसम में 1.3 करोड़ से अधिक डिवाइस बेचे हैं।

कंपनी ने अपने एमआई 10टी प्रो, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स, रेडमी नोट 9 प्रो, रेडमी 9 प्राइम, रेडमी 9, रेडमी 9ए सहित कई मॉडल के तहत 90 लाख से अधिक स्मार्टफोन की बिक्री की है।

एमआई इंडिया में चीफ बिजनेस ऑफिसर रघु रेड्डी ने अपने एक बयान में कहा, चौथी तिमाही में हम अधिक मांग बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं और साल के अंत में भारी मांग की आपूर्ति किए जाने की तैयारियों में भी जुटे हैं। एमआई के प्रशंसकों और यूजर्स से प्राप्त बेहतरीन प्रतिक्रियाओं से हम बेहद खुश हैं और ग्राहकों को प्राथमिकता देने वाले एक ब्रांड के रूप में हम उचित दामों में उच्चतम गुणवत्ता वाले उत्पादों को लाने का आपसे वायदा करते हैं।

इसके अलावा, फेस्टिव सेल के दौरान ईकोसिस्टम प्रोडक्ट्स के लिए भी कंपनी को भारी मांग देखने को मिली है। इसके चलते टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस, ट्रिमर्स, स्मार्ट बैंड्स, ऑडियो प्रोडक्ट्स, पावर बैंक सहित कई उत्पादों के 40 लाख से अधिक डिवाइस बेचे जा चुके हैं।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके