शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान पहुंचे दाउदजई

इस्लामाबाद, 24 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के लिए अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी के विशेष दूत मोहम्मद उमर दाउदजई अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया पर वार्ता करने के उद्देश्य से बुधवार को इस्लामाबाद पहुंचे। पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि दाउदजई शांति प्रक्रिया पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक समिति की वार्ता में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक इस बैठक में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

अधिकारी ने कहा कि अफगानी विशेष दूत अपनी यात्रा के दौरान कुछ अन्य पाकिस्तानी अधिकारियों से भी मिलेंगे।

–आईएएनएस

एसआरएस/एएनएम