वैश्विक कोविड -19 आंकड़ा 18.82 करोड़ के पार पहुंचा

वॉशिंगटन, 15 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 18.82 करोड़ हो चुके हैं, जबकि इस महामारी से 40.5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल 349 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक आंकड़ा, मरने वालों की संख्या और प्रशासित टीके की कुल संख्या क्रमश: 188,284,090, 4,057,061 और 3,496,851,294 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,946,217 और 608,104 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

संक्रमण के मामले में भारत 30,946,074 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के अनुसार, 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे खराब स्थिति वाले देश ब्राजील (19,209,729), फ्रांस (5,884,395), रूस (5,785,542), तुर्की (5,500,151), यूके (5,252,443), अर्जेंटीना (4,702,657), कोलंबिया (4,565,372), इटली (4,275,846) हैं। , स्पेन (4,041,474), जर्मनी (3,746,935) और ईरान (3,440,400) है।

मौतों के मामले में ब्राजील 537,394 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।

वहीं भारत में (411,408), मेक्सिको (235,277), पेरू (194,752), रूस (142,877), यूके (128,797), इटली (127,831), फ्रांस (111,609), कोलंबिया (114,337) और अर्जेंटीना (100,250) मौतें हुई हैं।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरएचए