वेटिकन के शीर्ष खाली पद पर श्रीलंकाई पादरी नियुक्त

कोलंबो, 5 जुलाई (आईएएनएस)| पोप फ्रांसिस ने एक श्रीलंकाई पादरी को वेटिकन पोंटिफिकल काउंसिल फॉर इंटर-रिलीजियस डायलॉग (पीसीआईडी) के सचिव के रूप में नियुक्त किया है। मीडिया को यह जानकारी शुक्रवार को दी गई। न्यूज फर्स्ट के अनुसार, पीसीआईडी के सचिव के रूप में नियुक्त हुए इंदुनील जनकरत्ने कोडिथुवाक्कू इस समय श्रीलंका में बडुल्ला सूबे के पादरियों में से एक हैं।

कोडिथुवाक्कू पापल काउंसिल में एक सचिव के पद पर पहुंचने वाले दूसरे श्रीलंकाई पादरी होंगे।

पॉल-चतुर्थ ने 1964 में पीसीआईडी की स्थापना की थी। इसका मकसद द्वितीय वेटिकन परिषद की भावना के अनुरूप दूसरे धर्मो के लोगों के साथ बातचीत को बढ़ावा देना था।

परिषद विभिन्न पृष्ठभूमि से दुनियाभर के लगभग 30 सदस्यों और कुछ 50 पार्षदों से बना है।