विस्तारा ने दोहा के लिए शुरू की उड़ान सेवा

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। विस्तारा ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत और कतर के बीच हुए ट्रांसपोर्ट बबल समझौते के तहत दोहा से उड़ान सेवा शुरू कर दी है।

एयरलाइन के अनुसार, उद्घाटन उड़ान गुरुवार को देर शाम दिल्ली से दोहा के लिए रवाना हुई। एयरलाइन कंपनी दिल्ली और दोहा के बीच सप्ताह में दो बार विशेष नॉन-स्टॉप उड़ानों का संचालन करेगी।

विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेस्ली थिंग ने कहा, दोहा हमारे नेटवर्क के लिए एक महत्वपूर्ण एडिशन है, इससे मध्य-पूर्व में हमारी उपस्थिति मजबूत होगी और यह दुनिया में हमारे नेटवर्क को बड़ा करने में मदद करेगा।

इसके अलावा विस्तारा ने कहा कि संबंधित सरकारी निकायों के द्वारा जारी किए गए वीजा या अन्य जरूरी दस्तावेजों वाले कस्टमर्स को यात्रा की सुविधा देगा।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी