विश्व जल दिवस पर 22 को काव्य गोष्ठी

पुणे : पुणे समाचार

विश्व जल दिवस के अवसर पर पानी के समाधान की खोज, जल की महत्ता, जल संरक्षण रचनाओं के माध्यम से जागरूकता का प्रसार करना हैं।

केन्द्रीय जल और विद्युत अनुसंधान शाला खड़कवासला में 22 मार्च को “विश्व जल दिवस” मनाया जा रहा हैं। इस उपलक्ष्य में “हिन्दी काव्य संगोष्ठी” का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं । इस काव्य संगोष्ठी में  प्रकृति के आधार पर पानी के समाधान की खोज, जल की महत्ता, जल संरक्षण आदि प्रसंगों पर रचनाओं के माध्यम से जागरूकता का प्रसार करना हैं।

इस कार्यक्रम में पुणे में स्थित भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों व संस्थाओं/अनुसंधान शाला के कवि/ रचनाकार सहभागी होंगे व अपनी कविताओं को प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर अनुसंधान शाला द्वारा, हिंदी को प्रोत्साहित करने हेतु रचनाकारों की कविताओं का संकलन “जल काव्यांजलि” पुस्तक का प्रकाशन किया जाएगा । इस पुस्तक का विमोचन बी.बी.शर्मा, वित्तीय सलाहकार व प्रभारी राजभाषा, एम.सी. भारद्वाज, संयुक्त निदेशक राजभाषा,जल संसाधन नदी विकास व गंगा संरक्षण, नई दिल्ली, डॉ. ओंकार नाथ शुक्ल,सदस्य सचिव राजभाषा कार्यान्वयन समिति, पुणे व अनुसंधान शाला की निदेशक डॉ. व. वि.भोसेकर, द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम संस्था के महेन्द्र कुमार पवार, वैज्ञानिक डी तथा अध्यक्ष,मनोरंजन क्लब एवं उग्रसेन सिंह, सहायक निदेशक हिंदी विभाग संयुक्त रूप से आयोजित कर रहा है।