विदेशों में चीन का निवेश स्थिर रहा

बीजिंग, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक विदेशों में चीन के गैर-वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश की रकम 5 खरब 55 अरब 11 करोड़ युआन रही और गत वर्ष की समान अवधि से इसमें 3.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

सितंबर महीने में विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश साल 2018 के सितंबर की तुलना में 14.2 फीसदी अधिक रही। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के सहयोग विभाग के उप प्रमुख हान योंग के मुताबिक, इस वर्ष पहली तीन तिमाहियों में विदेशों में चीन का निवेश और सहयोग स्थिर रूप से बढ़ रहा है।

हान योंग ने कहा कि पहली तीन तिमाहियों में चीन और ‘बेल्ट एंड रोड’ के तटीय देशों के बीच निवेश और सहयोग सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहा है, जो कुल राशि में 12.4 प्रतिशत है। इसके साथ ही सीमापार खरीदारी का स्वस्थ विकास हो रहा है।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)