विदेशी संसदों को हांगकांग के मामलों में दखल नहीं करना चाहिए : चीन

हांगकांग, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में हांगकांग के संबंध में अधिनियम और प्रस्ताव पारित होने के बाद चीन के हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (एचकेएसएआर) सरकार ने बुधवार को खेद प्रकट किया और जोर देकर कहा कि विदेशी संसदों को एचकेएसएआर के आंतरिक मामलों में किसी भी प्रकार का दखल नहीं देना चाहिए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिनियम और प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए एचकेएसएआर सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि हांगकांग जबसे अपनी मातृभूमि में लौटा है तबसे उसकी दीर्घकालिक समृद्धि और स्थिरता को कायम करने और उसे रहने और काम करने के अनुकूल स्थान बनाने के लिए बेहतरीन प्रबंध के तौर पर उसमें ‘एक देश दो तंत्र’ सिद्धांत हमेशा से पूर्ण और सफलतापूर्वक लागू हुआ है।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एचकेएसएआर ‘हांगकांग के लोग हांगकांग पर शासन करते हैं’ और एचकेएसएआर के मूल कानून का कड़ाई से पालन करते हुए स्वायत्तता को लागू कर रहा है।