विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सितंबर में पहली बार खरीदारी की

मुंबई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफीआई) ने सितंबर में पहली बार बुधवार को खरीदारी की। आयकर सरचार्ज में वृद्धि वापस लेने के बावजूद एफपीआई द्वारा बिकवाली ही की जा रही थी क्योंकि आर्थिक घटक उनकी चिंता के प्रमुख कारक बने हुए थे। एफपीआई ने बुधवार को 266.89 करोड़ रुपये मूल्य के स्टॉक की खरीदारी की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली 1,132.42 करोड़ रुपये रही। हालांकि आउटफ्लो इस महीने के आरंभ के 2,016.20 करोड़ से घटकर नौ सितंबर को 188.08 करोड़ रुपये रह गया।

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने महीने के आरंभ में कहा था कि उसका अनुमान है कि समायोजी वैश्विक मौद्रिक नीति बनाए रखने के बावजूद मध्यम अवधि में भारत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक की राह में अड़चन बनी रह सकती है।