विजय हजारे ट्राफी : श्रेयस, शार्दूल ने मुम्बई को दिलाई लगातार चौथी जीत

जयपुर, 27 फरवरी (आईएएनएस)। कप्तान श्रेयस अय्यर (116 रन, 103 गेंद, 11 चौके, 3 छक्के) के शानदार शतक और शार्दूल ठाकुर (50-4) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत मुम्बई ने शनिवार को केएल सैनी ग्राउंड पर राजस्थान को 67 रनों से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चौथी जीत दर्ज की।

इस जीत की बदौलत मुम्बई की टीम इलीट ग्रुप डी तालिका में सबसे ऊपर है। उसके खाते में चार मैचों से 16 अंक हैं।

मुम्बई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 317 रन बनाए। अय्यर के अलावा पृथ्वी शॉ ने 36 तथा यशस्वी जायसवाल ने 38 रनों का योगदान दिया।

सरफराज खान के बल्ले से 30 और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 29 रन निकले।

राजस्थान की ओर से एसके शर्मा ने तीन विकेट लिए जबकि अभिमन्यु लाम्बा को दो सफलता मिली।

जवाब में राजस्तान की टीम महिपाल लोमरोर के 76 रनों के बावजूद 42.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 250 रन ही बना सकी। विकेटकीपर महेंद्र नरेंद्र सिंह ने 40 तथा अराफात खान ने 28 रन बनाए।

मुम्बई की ओर से शार्द्रूल के अलावा धवल कुलकर्णी ने तीन विकेट लिए जबकि प्रशांत सोलंकी को दो सफलता मिली।

राजस्थान को चार मैचों में यह तीसरी हार मिली है।

–आईएएनएस

जेएनएस