वाहनचोरी और सेंधमारी के मामले में तीन गिरफ्तार

पुणे : पुणे समाचार

शहर में वाहनचोरी और सेंधमारी की घटना में चतु:श्रृंगी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास 1 लाख 87 हजार रुपए का माल जब्त किया है। वाहनचोरी के चार और घरों में चोरी करने के दो मामले सामने आए हैं.

महेश रमेश कांबले (उम्र 20, निवासी पायगुडे चाल, कोपरेगांव, उत्तमनगर), रोहन सचिन चोपडे (उम्र 20, निवासी वडारवाडी, कर्वेनगर) और मुकेश रूपचंद्र वालोद्रा (उम्र 21, निवासी वारजे मालवाडी) इन तीनों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ चतु:श्रृंगीपुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार चतु:श्रृंगी पुलिस थाने की टीम सोमवार (19 मार्च) को पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान कर्मचारी संजय वाघ और प्रवीण पाटिल को मिली जानकारी अनुसार महेश कांबले सहित तीनों को शक के आधार पर हिरासत में लिया. टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले, कर्मचारी आबा गुंड, बालासाहब गायकवाड, सारस सालवी आदि टीम ने आरोपियों से पूछताछ की, चतु:श्रृंगी, विश्रामबाग और पिंपरी पुलिस थाना के अंतर्गत वाहनचोरी और सेँधमारी के 6 अपराधों का खुलासा हुआ.