वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में उतरेंगे 30 भारतीय पहलवान

नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज के लिए बजरंग पुनिया सहित कुल 30 भारतीय पहलवानों के नाम की घोषणा बुधवार को की।

वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज का आयोजन चार मार्च से इटली के ओसतिया में होगा। इस सीरीज में 32 देशों के 300 से ज्यादा पहलवानों के शामिल होने की उम्मीद है।

पुनिया के अलावा डब्ल्यूएफआई ने 65 किलो भार वर्ग में रोहित को भी शामिल किया है। 74 किग्रा वर्ग में पंजाब के संदीप सिंह और पूर्व विश्व कांस्य पदक विजेता महाराष्ट्र के नरसिंह यादव भी शामिल किया है।

31 वर्षीय यादव को पिछले महीने नोएडा में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 74 किग्रा में हार का सामना करना पड़ा था।

इस बीच 77 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय ग्रीको रोमन चैंपयिन गुरप्रीत सिंह जिन्होंने पिछले साल जनवरी में हुई विश्व रैंकिंग सीरीज में 82 किग्रा में स्वर्ण जीता था, वह इस बार 77 किग्रा वर्ग में उतरेंगे।

भारतीय टीम :

महिला : मीनाक्षी (50 किग्रा), विनेश फोगाट (53 किग्रा), नंदनी बाजीराव (53 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा) सरिता (59 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), साक्षी मलिका (62 किग्रा), निशा (65 किग्रा), अनिता (68 किग्रा) और किरन (76 किग्रा)

पुरुष : रवि दहिया (57 किग्रा), पंकज (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा), रोहित (65 किग्रा), विशाल कालिरमन (70 किग्रा), नरसिंह यादव (74 किग्रा), संदीप सिंह (74 किग्रा), राहुल राठी (79 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा), परवीन चाहर (86 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) और सुमित कुमार (125 किग्रा)

ग्रीको रोमन : अर्जुम हलाकुर्की (55 किग्रा), मनीष (60 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), गौरव दुहून (67 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), हरप्रीत सिंह (82 किग्रा) और सुनील कुमार (87 किग्रा)।

–आईएएनएस

एसकेबी/एसजीके