वरिष्ठ सैनिकों को मिलेगा आईटी सेक्टर का प्रशिक्षण

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय सेना और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (एनएएसएससीओएम) आईटी सेक्टर में आधुनिक औद्योगिक जरूरतों को देखते हुए वरिष्ठ सैनिकों को बेंगलुरू में अगले सप्ताह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस पहल के लिए कई मल्टी-नेशनल फर्म से बात की गई है। इस क्षेत्र में सेना के वरिष्ठों को लाने का पहले भी प्रयास किया गया था, हालांकि उनकी उत्सुकता के बावजूद कार्पोरेट जगत के तकनीकी और सांस्कृतिक भिन्नताओं के कारण ऐसा नहीं हो पाया था। आईटी सेक्टर के विशेषज्ञों का मानना है कि उठाए जा रहे इस कदम के दूरगामी परिणाम मिलेंगे।

यह कदम भारतीय सेना, एनएएसएससीओएम और अमेरिका स्थित मल्टीनेशनल वित्तीय सेवा फर्म वेल्स फार्गो द्वारा उठाया जा रहा है।

आर्मी वेल्फेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन के एमडी, मेजर जनरल दीपक सप्रा ने कहा, “एनएएसएससीओएम एक ऐसे संपर्क को लेकर प्रयासरत है, जिससे उसे सेना के वरिष्ठों की सारी जानकारी आसानी से मिल जाए। हम बेंगलुरू में 22 और 23 अक्टूबर को दो दिवसीय कान्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहे हैं। हम इसे आगे ले जाने के विषय पर चर्चा करेंगे।”